Gambhir पहुँचे श्रीलंका: पहली झलक ही ग़ुस्से की!




अगर हम आपको नए कोच (Corch) Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) की इस मुद्रा को दिखाकर आपसे दो सवाल पूछें तो आप क्या जवाब देंगे? जी हाँ, आपकी और हमारी इण्डियन टीम (Indian Team) श्री लंका (Sri Lanka) पहुँच गई है। Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) एयरपोर्ट (Airport) पर दिखे। हमारा पहला सवाल: Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) की इस मुद्रा को देखकर आपके ज़ेहन में पहला ख़्याल क्या आता है। ख़याल तो यही आता होगा ना की किसी बात से ये बंदा बहुत चिंतित है। जैसे कह रहा हो मेरे आस पास तक ना फटकना। और आपसे दूसरा सवाल: अगर आपका मुखिया इतना Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) हो, तो आप उससे कैसे अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं। गंभीर कहते है कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ख़ुशनुमा हो। पर अगर कोच (Coach) से इतना डर लगेगा तो ड्रेसिंग रूम पर और मैदान पर आदमी फ्री कैसे महसूस करेगा। Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) की सबसे बड़ी चुनौती, क्रिकेटराशि (Cricketrashi) की निगाह में, ये होगी कि लड़के उनसे डरें नहीं, बल्कि उनसे प्रोत्साहित महसूस करें। वैसे श्री लंका (sri Lanka) पहुँच के एयरपोर्ट (Airport)  पर रिंकु सिंह (Rinku Singh)  ने ये V का साइन कैमरे को दिखाया। नये कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Surya Kumar Yadav) ने उनके कंधे पर हाथ भी रखा। अब पुराने कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और उनसे भी पुराने कप्तान विराट कोहली टीम (Captain Virat kohli) के साथ नहीं दिखे। दिखेंगे भी कैसे? वो तो सिर्फ़ वन-डे क्रिकेट (One-Day Cricket) में नज़र आयेंगे जो 2 अगस्त से शुरू होगी।